रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : राजधानी में शुक्रवार, 4 जुलाई को होटल हयात (मैग्नेटो मॉल) में “हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025” का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। यह आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स इंडिया, छत्तीसगढ़ रियल्टर्स एसोसिएशन और रायपुर रियल्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को अविनाश ग्रुप ने प्रायोजित किया, वहीं नया रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने इसे सहयोग प्रदान किया।
हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : सम्मेलन में देशभर से 200 से अधिक रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुमंत रेड्डी, श्री तरुण भाटिया, श्री अमित चोपड़ा सहित NRDA टीम की उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य नया रायपुर को देश के प्रमुख निवेश गंतव्यों में शामिल करना और टियर-2 व टियर-3 शहरों में रियल एस्टेट की संभावनाओं को मजबूत करना रहा।
इस मौके पर नया रायपुर में निवेश के अवसर, आवासीय और वाणिज्यिक विकास, स्थानीय-राष्ट्रीय रियल एस्टेट नेटवर्किंग जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। श्री विकास अग्रवाल ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ में व्यवस्थित और पारदर्शी रियल एस्टेट विकास को नई दिशा देने का प्रयास किया गया।
यह मीट न केवल निवेशकों और रियल्टी सेक्टर से जुड़े व्यवसायियों के लिए लाभकारी रही, बल्कि नया रायपुर को एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में भी एक सशक्त पहल मानी जा रही है।