Gwalior News: ग्वालियर /भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों से जप्त किए गये वाहनों को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द करने की अनूठी मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत कई वर्षों से यातायात थाने में रखे हुए वाहनों को वापस उनके मालिकों तक पहुंचाया जा रहा है, आज ग्वालियर पुलिस द्वारा वाहन के वास्तविक स्वामी का पता लगाकर 10 वाहनों को पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में वापस किया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि यातायात थाने में रखे हुए शेष वाहनों के वास्तविक वाहन स्वामियों का पता कर उनको भी सुपुर्द किया जायेगा।
Gwalior News: दरअसल ग्वालियर में अलग अलग थानों में पिछले कई वर्षों से खड़े हुए वाहनों के भौतिक सत्यापन के दौरान वाहन मालिक का पता करने के लिए एन०आई०सी० सर्वर, व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल, इंश्योरेंस कम्पनी के माध्यम से इंजन, चेचिस नम्बर के द्वारा 10 वाहनों के वास्तविक स्वामी का पता लगाया गया और उक्त वाहनों को चालानी कार्यवाही के बाद वाहन स्वामी को सुपुर्द किया जा रहा है। शेष वाहनों के वास्तविक वाहन स्वामियों का पता कर उनको सुपुर्द किया जायेगा। उक्त वाहनों में से एक चोरी के वाहन को माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर वाहन मालिक के सुपुर्द किया गया थानों में रखे अपने वाहन वापस पाकर वाहन मालिकों के चेहरे खिल उठे.