ग्वालियर। Gwalior News : शहर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित राजीव आवास कॉलोनी में एक शादी समारोह खुशी से चल रहा था, लेकिन तभी सब कुछ मातम में बदल गया। मंगलवार रात शादी समारोह में बिन बुलाए पहुंचा पुलिसकर्मी सरदार सिंह तोमर अचानक देसी कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। इस फायरिंग में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची डॉली बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज जारी है।
Gwalior News : घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, लेकिन 24 घंटे तक पुलिस की चुप्पी ने परिजनों में आक्रोश भर दिया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुद हजीरा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी है, इसलिए स्थानीय पुलिस कार्रवाई से बचती रही।
हालांकि, मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और सरदार सिंह तोमर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि हादसे के बाद उसने देसी कट्टा पास के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने मौके पर कट्टा ढूंढने की कोशिश की, लेकिन अब तक अवैध हथियार बरामद नहीं हो सका है।
फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। लेकिन सवाल अब भी यही है—क्या एक पुलिसकर्मी की दबंगई पर कार्रवाई पूरी होगी या मामला दबा दिया जाएगा?