Gwalior News :ग्वालियर/भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की हाईकोर्ट परिसर में प्रतिमा स्थापना को लेकर चल रहे विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लगाई गई, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी और आरएसएस अंबेडकर विरोधी हैं।
Gwalior News :दिग्विजय सिंह ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्य है कि आरएसएस ने भारतीय संविधान को जलाया था, उसका विरोध किया था। आज हम कांग्रेस वाले संविधान बचा रहे हैं और बीजेपी वाले संविधान की हत्या दिवस मना रहे हैं। यही फर्क है कांग्रेस और बीजेपी की सोच में।
Gwalior News :उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें संविधान से सच में लगाव है, तो वे ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा लगवाएं। साथ ही, उन्होंने आपातकाल की 50वीं बरसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा, तुम हमारे आपातकाल की बरसी मना रहे हो, लेकिन पिछले 11 साल में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लगातार सक्रिय है और 25 जून को ग्वालियर में बड़ा उपवास आंदोलन करने जा रही है।