Gwalior Crime : ग्वालियर : ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्ते ने हिंसा का खौफनाक रूप ले लिया। चरित्र पर शक के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तलवार से कई बार वार कर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के वक्त पत्नी उसके साथ नहीं रह रही थी और पिछले 6 महीनों से अलग रह रही थी।
Gwalior Crime : हमले में तलवार पत्नी के पैर में फंस गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। गंभीर हालत में महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है।