ग्वालियर। Gwalior Accident : सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। ग्वालियर के आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हुए हैं। यह दर्दनाक घटना गिरवाई थाना क्षेत्र में हुई।
Gwalior Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार बेहद तेज थी। कांवड़ियों को रौंदते हुए वाहन हाइवे किनारे पलटकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार सवार की तलाश में जुट गई है।
हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सावन के पवित्र माह में इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।