गरियाबंद। Gariaband Breaking : जिले के स्वास्थ्य विभाग में दो माह से जारी आंतरिक विवाद और कर्मचारियों के आरोपों के बाद आखिरकार बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। जिला अस्पताल की सीएमएचओ डॉ. गार्गी यदु को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें धमतरी में मेडिकल अफसर के रूप में पदस्थ किया गया है।
Gariaband Breaking : बता दें कि पिछले दिनों डॉ. गार्गी यदु की बहन सृष्टि यदु, जो कंसल्टेंट के रूप में पदस्थ थीं, उन पर कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सृष्टि यदु को राजधानी रायपुर वापस बुला लिया गया। इस विवाद के 15 दिन बाद गार्गी यदु को भी पद से हटाने का निर्णय ले लिया गया।
आधी रात को जारी आदेश में 58 मेडिकल अफसरों का तबादला किया गया, जिसमें गरियाबंद जिले के भी कई नाम शामिल हैं। डॉ. यूएस नवरत्न को गरियाबंद का नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। वहीं, जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर केके सहारे को रायपुर संचालनालय में प्रभारी संचालक नियुक्त किया गया है।
महिला चिकित्सक, जो अक्सर रजिस्टर में ड्यूटी दर्शाकर गायब रहती थीं, उन्होंने खुद के खर्च पर राजनांदगांव तबादला करवाया है। इसके साथ ही जिले में दो नए मेडिकल ऑफिसर की भी नियुक्ति की गई है।