ENG vs IND Press Conference: नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के समापन के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है, जहां 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इंग्लिश सरजमीं पर चुनौती पेश करेगी। कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं जबकि बाकी जल्द रवाना होंगे। इस सिलसिले में टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
ENG vs IND Press Conference: इस दौरान गौतम गंभीर ने बेंगलुरु हादसे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे रोड शो के पक्ष में कभी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अगर भीड़ को संभालने की क्षमता नहीं है तो ऐसे आयोजन नहीं किए जाने चाहिए। गंभीर के मुताबिक लोगों की जान से ज्यादा कुछ भी अहम नहीं होता।
ENG vs IND Press Conference: उन्होंने याद दिलाया कि 2007 में जब भारत ने टी20 विश्व कप जीता था, तब भी वे रोड शो के खिलाफ थे। गंभीर ने कहा कि आयोजनों को बंद दरवाजों में या स्टेडियम के भीतर सीमित करना चाहिए, ताकि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके। उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
ENG vs IND Press Conference: कोच गंभीर ने टीम चयन को लेकर कहा कि किसी खिलाड़ी को सिर्फ एक-दो मैचों के आधार पर परखा नहीं जाता। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और कहा कि टीम में संतुलन है और भारत इस दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए प्लेइंग इलेवन चुनी जाएगी और गेंदबाजों की भूमिका इस सीरीज में निर्णायक होगी।
ENG vs IND Press Conference: कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति से दबाव जरूर है, लेकिन टीम में जोश और युवा ऊर्जा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम की आक्रामक गेंदबाजी इस बार भारत की ताकत होगी और बुमराह जैसे गेंदबाजों के साथ टीम मजबूत स्थिति में है। गिल ने कप्तानी को लेकर कहा कि यह जिम्मेदारी नई जरूर है, लेकिन वह टीम से संवाद बनाकर उसे मजबूती देने का प्रयास करेंगे।
ENG vs IND Press Conference: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं।
ENG vs IND Press Conference: भारत का इंग्लैंड में अब तक का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। 1932 से 2022 तक भारत ने इंग्लैंड की धरती पर 67 टेस्ट खेले हैं, जिनमें सिर्फ 9 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 22 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
ENG vs IND Press Conference: टेस्ट सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:
– पहला टेस्ट: 20–24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
– दूसरा टेस्ट: 2–6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
– तीसरा टेस्ट: 10–14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
– चौथा टेस्ट: 23–27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
– पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई–4 अगस्त, द ओवल (लंदन)
ENG vs IND Press Conference: भारत की नजर इस बार इंग्लैंड में अपने टेस्ट रिकॉर्ड को सुधारने पर है, और युवा नेतृत्व के साथ टीम को एक नई शुरुआत की उम्मीद है।