Dhamtari News: धमतरी जिले के कुरूद नगर में स्थित प्रसिद्ध माँ चंडी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर के भीतर घुसकर माँ चंडी के सोने का रानी हार, मुकुट, कुंडल, बिंदिया, चांदी की चरण पादुका और दान पेटी में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। यह मंदिर कुरूद थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
Dhamtari News: चोरी की घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान हो सके।
घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में भारी गुस्सा और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब देवी माँ का मंदिर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोग खुद को कैसे सुरक्षित समझें? इससे पहले भी छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन आज तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई है और मांग की है कि इस बार सिर्फ खानापूर्ति न हो, बल्कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। आस्था को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना की भरपाई तभी संभव है जब दोषी सलाखों के पीछे हों।