Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Deposit Insurance : बैंक डूबे तो भी सेफ रहेगा आपका पैसा, जानें कैसे…

नई दिल्ली। Deposit Insurance : बैंकों में जमा आपके पैसों की सुरक्षा अब पहले से ज्यादा मजबूत हो सकती है। केंद्र सरकार डिपॉजिट इंश्योरेंस (जमा बीमा) की मौजूदा ₹5 लाख की सीमा को बढ़ाकर दोगुना यानी ₹10 लाख तक करने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है। यह कदम देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत दे सकता है।

Deposit Insurance : वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इस प्रस्ताव को लेकर एक ड्राफ्ट सामने आ सकता है। उल्लेखनीय है कि करीब 5 साल पहले ही सरकार ने इस लिमिट को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख किया था। अब एक बार फिर इस बीमा सीमा को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं ताकि बैंकिंग संकट की स्थिति में आम ग्राहकों की जमा राशि ज्यादा सुरक्षित रहे।

डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के अनुसार, वर्तमान में करीब 97% बैंक खातों को बीमा सुरक्षा मिल रही है, लेकिन मूल्य के लिहाज से केवल 50% रकम ही कवर हो पाती है। इस असंतुलन को दूर करने और बढ़ती महंगाई तथा वित्तीय जोखिमों को देखते हुए बीमा लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव समय की मांग बन गया है।

वित्त मंत्रालय के वित्तीय मामलों के सचिव एम. नागराजू ने भी कुछ महीनों पहले संकेत दिया था कि डिपॉजिट इंश्योरेंस की सीमा बढ़ाने पर विचार हो रहा है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो बैंक ग्राहकों को एक नई आर्थिक सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रविशंकर महाराज, पूर्व IFS अफसर संजय शुक्ला पर भी FIR दर्ज….

रायपुर। रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज...

Rawatpura Scam Case : रावतपुरा घोटाले में फंसा नामचीन प्रोफेसर….पढ़े पूरी खबर

रायपुर। Rawatpura Scam Case : छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा...

Related Articles

Popular Categories