दमोह – Damoh News : दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरवारा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ डायल 100 के पायलट मनोज राजपूत और आरक्षक बलराम सिंह लोधी (375) पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें ट्रैक्टर में बांधकर जिंदा जलाने की कोशिश की और उन पर फायरिंग भी की गई।
Damoh News : यह वारदात उस वक्त हुई जब आरक्षक और पायलट किसी सूचना पर पैरवारा गांव पहुँचे थे। बताया जा रहा है कि वहाँ करीब 25 से 30 लोगों के समूह ने पहले दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद, फायरिंग करते हुए उन्हें पकड़ लिया और एक ट्रैक्टर में आग लगाकर उन्हें जलाने का प्रयास किया। साथ ही, उन पर जबरन शराब पिलाने का भी गंभीर आरोप लगा है।
किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे पायलट और आरक्षक ने तत्काल थाना प्रभारी बृजलाल पटेल को घटना की सूचना दी। इसके बाद वे सीधे दमोह स्थित पुलिस अधीक्षक निवास पहुँचे और एसपी सोमवंशी को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर एसडीओपी, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार, 100 डायल प्रभारी नकुल सोनी, एसआई आर.के. गोस्वामी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घायल पायलट और आरक्षक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर यू.वी. रेड्डी उनका इलाज कर रहे हैं।