दमोह | Damoh Crime News : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को ज़हर दे दिया और फिर खुद भी ज़हर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। इस दर्दनाक घटना में दो बच्चियों और पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही होगी जो एक पिता को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बच्ची का इलाज जारी है।
Popular Categories