Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Crime News : महिला से दुष्कर्म, फिर जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Crime News : जशपुर। फरसाबहार थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान 39 वर्षीय राजेश्वर यादव के रूप में हुई है, जो कि पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ पहले भी मारपीट और गाली-गलौच जैसे मामलों में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

Crime News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 मई को एक 29 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 मई को वह अपने पति, बच्चों और कुछ ग्रामीणों के साथ अपने घर में मौजूद थी। उसके पति को कमर में दर्द की शिकायत थी, जिसके चलते वह बिस्तर पर लेटे हुए थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे राजेश्वर यादव घर आया और खुद को दवा बनाने वाला बताते हुए पति के इलाज का दावा किया। उसने महिला को चावल देकर कहा कि दवा लेने के लिए उसे तालाब के पास अकेले जाना होगा। महिला उसकी बातों में आकर उसके साथ चली गई।

Crime News : तालाब के पास पहुंचने के बाद आरोपी ने सुनसान स्थान पर महिला से मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और जबरन दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Crime News : घटना की सूचना मिलते ही फरसाबहार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1), 116(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस को आरोपी के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Crime News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिला अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories