Crime News : कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बघौड़ा में एक सूने मकान से जेवर और नकदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बारे लाल बर्मन (उम्र 19 वर्ष) है, जो बघोड़ी, थाना कटंगी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की दो चेन, एक अंगूठी, एक पांचाली और 13,800 रुपए नगद जब्त किए हैं।
Crime News : प्रकरण की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई को ग्राम बघौड़ा निवासी मानसी बर्मन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 जुलाई को वह पति के साथ जबलपुर गई थीं। रात 11 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब 40 हजार रुपए नकद चोरी हो चुके थे।
Crime News : जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलखाडू कलारी के पास एक युवक सोने-चांदी के जेवर बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने दबिश देकर युवक को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम बारे लाल बर्मन बताया और चोरी की घटना को कबूल किया।
Crime News : आरोपी ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की और चुराई गई रकम और जेवर आपस में बांट लिए। पुलिस ने आरोपी से चोरी के जेवरात और बची हुई नकदी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बेलखाडू उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक महेश पांडे, आरक्षक रूपेश, गगन और अखंड प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।