नई दिल्ली:Corona Vaccine On Heart Attack : कोरोना महामारी के बाद अचानक बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों और युवाओं की असमय मौतों को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स (AIIMS) की एक संयुक्त स्टडी ने इस संबंध में चल रही कई अटकलों पर विराम लगा दिया है। इस अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन और वयस्कों में अचानक हो रही मौतों या हार्ट अटैक के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।
Corona Vaccine On Heart Attack : यह स्टडी मई से अगस्त 2023 के बीच देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में की गई थी। इसमें उन पूरी तरह स्वस्थ लोगों को शामिल किया गया जिनकी अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मृत्यु हो गई थी। अध्ययन के नतीजे साफ तौर पर बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन की वजह से युवाओं में हार्ट अटैक का जोखिम नहीं बढ़ा है और अचानक हो रही मौतों का इससे कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। यह रिपोर्ट उन सभी दावों को खारिज करती है जिनमें कोविड वैक्सीन को हार्ट अटैक और अचानक मौतों का जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। यह अध्ययन उन लाखों लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।