दुर्ग | Aamir Siddiqui Arrest : राजनीतिक हलकों में हलचल मचाने वाले बलात्कार के एक गंभीर मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का करीबी सहयोगी आमिर सिद्दीकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आमिर, जो कभी युवा कांग्रेस का महासचिव और विधायक का रणनीतिक सलाहकार माना जाता था, अब कानून के शिकंजे में है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता और आरोपी की जान-पहचान करीब एक दशक पुरानी है। आमिर ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ बार-बार संबंध बनाए और जब महिला गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। हाल ही में जब महिला को जानकारी मिली कि आमिर किसी और महिला से निकाह करने वाला है, तो उसने विरोध जताया। विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस तक पहुंचा।
शिकायत के आधार पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बलात्कार और धोखाधड़ी के तहत आमिर के खिलाफ केस दर्ज किया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत को तय समय से पहले खोला गया और आरोपी को समयपूर्व न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए।
राजनीतिक गलियारों में इस गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, क्योंकि आमिर का संबंध सीधे विधायक के कोर टीम से रहा है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।