रायपुर। Chhattisgarh News : सोशल मीडिया पर इस विवादित पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। ‘लूजीना खान’ नामक आईडी से किए गए इस पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारतीय जवाबी कार्रवाई पर सवाल उठाए गए हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि “बदला उन लोगों से लिया गया जो कसूरवार नहीं थे” और “मासूम बच्चों का कत्ल कर हम किसी को हीरो नहीं मान सकते।”
पोस्ट में यह भी कहा गया कि “आपके घर में घुसे कैसे? चूक आपसे हुई।” इस बयान को लेकर इंटरनेट पर लोग भड़क उठे हैं। कई यूज़र्स इसे देशविरोधी और आतंक के पक्ष में खड़ा होने वाला बयान बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी से जोड़कर भी देख रहे हैं।
इस विवादित बयान के बाद पुलिस और साइबर सेल ने मामले का संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि पोस्ट की सत्यता और यूज़र की पहचान की जांच की जा रही है। लूजीना खान की आईडी को लेकर यह भी संदेह जताया जा रहा है कि यह किसी फेक प्रोफाइल के जरिए किया गया प्रोपेगैंडा हो सकता है।
बयानबाज़ी के इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सोशल मीडिया की जिम्मेदारी, नफरत फैलाने वाले कंटेंट और साइबर निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाद में मांगी माफ़ी