Chhatarpur News : छतरपुर : छतरपुर जिले में लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश के बीच पूरा जिला अब जलमग्न होता जा रहा है जिले के कई ग्रामों के संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गए हैं नदी नाले उफान पर है और जिले की कई नदियां भारी बारिश के कारण रौद्र रूप दिखा रही है पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट पर है प्रशासन ने नदी नालों के आसपास इलाकों में ग्रामीणों को चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने की एवं जान को खतरे में न डालने की अपील की है।
Chhatarpur News : छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने 1 से 8 वीं तक के सभी बच्चों की छुट्टियां भी घोषित कर दी है जिला पूरा जलमग्न है पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण चलते जिले की केन,धसान एवं उर्मिल सहित अन्य सहायक नदियां उफान पर है जिससे दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है और आम जनजीवन अब प्रभावित हो चला है !