सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि उत्तेजित भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी और एक दुकान में आग भी लगा दी। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद भी जब हालात नहीं संभले तो पास के थानों से अतिरिक्त बल बुलाकर उपद्रवियों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा गया। वर्तमान में गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर., एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा और एसडीओपी प्रकाश मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया भी पहुंचे और लोगों को समझाकर शांति बहाल करने की अपील की। उनके अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है और स्थानीय लोग भी शांतिपूर्वक सहयोग कर रहे हैं।