रायपुर। CGBSE Result 2025 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) से जुड़े लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद आज, 7 मई को दोपहर 3 बजे, कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जाएंगे।
इस बार परीक्षा परिणामों की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं करेंगे, जिससे यह एक ऐतिहासिक क्षण बन गया है। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बीच परिणाम को लेकर उत्साह चरम पर है।
बोर्ड ने पहले ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। नतीजे घोषित होने के बाद विद्यार्थी CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
छत्तीसगढ़ में हर साल लाखों विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होते हैं और यह दिन उनके करियर की दिशा तय करने वाला माना जाता है।