रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बारिश से राहत बनी रहेगी, लेकिन इसके बाद एक मजबूत सिस्टम के विकसित होने की संभावना है, जिससे बारिश की गतिविधियों में फिर से तेजी आएगी।
CG Weather Update : राज्य के कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश, अंधड़ और वज्रपात हो सकते हैं। राजधानी रायपुर में तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। 22 जून को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
बीते 24 घंटे में केवल चुनिंदा क्षेत्रों में 2 से 5 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग का मानना है कि जैसे ही नया सिस्टम सक्रिय होगा, प्रदेश में मानसून दोबारा रफ्तार पकड़ेगा और बारिश की धार तेज होगी।