रायपुर। CG Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक कसावट के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए अब वन विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। नई सूची के मुताबिक कई जिलों के डीएफओ को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है। अधिकारियों के इस पुनर्गठन को विभागीय कार्यों में तेजी लाने और बेहतर समन्वय स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले सरकार ने IAS और IPS अधिकारियों के भी बड़े स्तर पर तबादले किए थे। उम्मीद की जा रही है कि इस नई व्यवस्था से वन संरक्षण और प्रबंधन में और मजबूती आएगी।