रायपुर, छत्तीसगढ़ : CG Raipur News : राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ ऑर्थोप्लास्टी एसोसिएशन, रायपुर ऑर्थोपेडिक सोसायटी और इंडियन ऑर्थोप्लास्टी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 6 जुलाई को एक दिवसीय महत्वपूर्ण “रायपुर ऑर्थोप्लास्टी कान्फ्रेंस” का आयोजन होने जा रहा है। होटल हयात में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से 150 से अधिक ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ जुटेंगे।
CG Raipur News : जटिल केसों और नई तकनीकों पर चर्चा
श्री नारायणा हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में “Complex TKR in Valgus Knee” (टेढ़े घुटने में जटिल टोटल नी रिप्लेसमेंट) और “Rheumatoid Arthritis” (गठिया) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रेजेंटेशन होंगे। यह चिकित्सकों को जटिल मामलों में नवीनतम उपचार पद्धतियों को समझने में मदद करेगा।
लाइव रोबोटिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का सीधा प्रदर्शन
इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य आकर्षण श्री नारायणा हॉस्पिटल के रोबोटिक ज्वाइंट नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. प्रीतम अग्रवाल और डॉ. प्रदीप पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाने वाला लाइव रोबोटिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का सेशन होगा। यह सेशन छत्तीसगढ़ और अन्य प्रांतों से आए ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों के लिए नई तकनीकों और विधाओं को सीधे देखने और सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
कॉन्फ्रेंस में देश के कई सुविख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन जैसे डॉ. भरत मोदी, डॉ. प्रो. चंद्रशेखर यादव, डॉ. दिव्यांशु गोयल, डॉ. अमित सिंह और डॉ. क्षितिज मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे अपने अनुभव और नवीनतम शोध साझा करेंगे, जिससे ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ में चिकित्सा विज्ञान और विशेष रूप से ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करेगा।