Friday, July 4, 2025
24.3 C
Raipur

CG NEWS: सुबह 7 बजे का समय, पर 8 बजे तक नहीं पहुंचे शिक्षक निरीक्षण में खुली लापरवाही की पोल

CG NEWS: बेमेतरा ज़िले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने 19 जून को औचक निरीक्षण कर लापरवाह शिक्षकों की पोल खोल दी। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय सुबह 7 से 11 बजे तक तय किया गया है, लेकिन निरीक्षण के दौरान कई स्कूल तय समय के बाद भी बंद मिले और शिक्षक नदारद थे। विद्यानगर प्राथमिक शाला सुबह 7:35 बजे तक बंद मिली, जहाँ बच्चे स्कूल के बाहर भटकते दिखे। इसी तरह, पिकरी प्राथमिक स्कूल में भी शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिम्मेदार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

CG NEWS: हालाँकि कुछ स्कूलों ने सकारात्मक उदाहरण भी पेश किया। पूर्व माध्यमिक स्कूल पिकरी, हथमुड़ी और राखी में सभी शिक्षक समय पर उपस्थित मिले और कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाते हुए देखे गए। सेजेस देवकर इंग्लिश मीडियम स्कूल में जिम, परिसर और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक रही। निरीक्षण के अंत में सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे समय का सख्ती से पालन करें, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनाए रखें, स्कूल परिसर स्वच्छ रखें और शासन की योजनाओं जैसे ‘एक पेड़ गांव के नाम’ का पालन सुनिश्चित करें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories