CG NEWS : खैरागढ़ । राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरबना में हुई महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। महज टोनही कहकर बदनाम करने की वजह से पड़ोसी महिला ने अपनी बेटी और भतीजे के साथ मिलकर मोहिनी साहू की गला घोंटकर और धारदार हंसिया से वार कर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CG NEWS : क्या है पूरा मामला?
CG NEWS : घटना 26 मई 2025 की है जब ग्राम खैरबना निवासी मोहिनी साहू (40) की लाश उसके घर के अंदर खून से सनी हालत में मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और बारीकी से की गई पूछताछ ने पूरे मामले की परतें खोल दीं।
CG NEWS : ‘टोनही’ बताकर बदनाम करने से नाराज थी महिला
CG NEWS : पूछताछ में सामने आया कि पड़ोसी सविता साहू (39) को मृतका मोहिनी साहू द्वारा ‘टोनही’ और जादू-टोना करने वाली महिला कहकर बदनाम किया जा रहा था। इससे आहत होकर सविता ने अपनी बेटी जसिका साहू (19) और भतीजे दीपेश साहू (24) के साथ मिलकर हत्या की योजना रच डाली।
CG NEWS : हत्या के बाद सभी आरोपियों ने अपने कपड़े धो डाले और खुद को खेत में मौजूद बताकर अलीबाई (झूठा बहाना) बनाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की जांच और पूछताछ में उनकी साजिश बेनकाब हो गई।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई गेरुआ रस्सी और धारदार हंसिया बरामद कर लिया है।
CG NEWS : एसपी ने किया मामले का खुलासा
CG NEWS : एसपी ने बताया कि मृतका और आरोपियों के घर की छतें आपस में जुड़ी थीं, जिससे हत्या के लिए मुख्य दरवाजा नहीं खोलना पड़ा। तीनों ने पहले खेत में दिन भर खुद को व्यस्त दिखाया और फिर घर लौटकर हत्या कर वापस खेत चले गए। लेकिन पुलिस की निगरानी और तकनीकी जांच में उनकी पूरी योजना धराशायी हो गई। इस मामले में पुलिस ने सविता साहू (39), जसिका साहू (19) और दीपेश साहू (24)को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।