CG NEWS : फकरे आलम /बचेली/बैलाडीला। एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स को नया परियोजना प्रमुख मिल गया है। श्री कोडाली श्रीधर, मुख्य महाप्रबंधक, ने 30 जून 2025 को बचेली परियोजना के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया।
CG NEWS : इससे पूर्व वे एनएमडीसी की हीरा खनन परियोजना, पन्ना के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। श्री कोडाली ने 30 अक्टूबर 1995 को एनएमडीसी में अधिशासी प्रशिक्षु (ईटी) के रूप में अपनी सेवाएं बचेली परियोजना से शुरू की थीं।
CG NEWS : अपने तीन दशकों के लंबे और समर्पित कार्यकाल में उन्होंने किरंदुल, मुख्यालय हैदराबाद और डीएमपी पन्ना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। अब वे एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्य करेंगे और परियोजना के विकास व संचालन में अपनी भूमिका निभाएंगे।