रायपुर, 8 मई 2025 : छत्तीसगढ़ में अचल संपत्ति और जमीन की नई कलेक्टर गाइडलाइन दरें इस माह लागू होंगी। पंजीयन विभाग ने मापदंडों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सर्वे पूरा किया है और केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। उप जिला मूल्यांकन समितियों ने कलेक्टर गाइडलाइन दर में 1.5 से 2 गुना तक वृद्धि का प्रस्ताव किया है। अब शासन द्वारा इसे अंतिम रूप से मंजूरी दी जाएगी। नई दरों के लागू होने से प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री पर पंजीयन शुल्क बढ़ेगा और रियल एस्टेट बाजार में बदलाव हो सकता है। सरकार को इससे राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है। यह बदलाव जल्द लागू होगा, और संपत्ति में निवेश करने वालों को नई दरों का ध्यान रखना होगा।
Popular Categories