CG News: धनागर गांव के युवाओं का जिंदल सीमेंट प्लांट के खिलाफ गुस्सा आज सड़कों पर फूट पड़ा। युवाओं ने प्लांट के मुख्य गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कामकाज पूरी तरह ठप करा दिया। प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री में प्रवेश कर रहे वाहनों को भी रोक दिया और जमकर नारेबाजी की। युवाओं का आरोप है कि जिंदल कंपनी ने जमीन अधिग्रहण के समय रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया।
CG News: प्रदर्शनकारियों में शामिल देवा पटेल ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब गांव के युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई हो। इससे पहले भी कई बार धरना-प्रदर्शन किए गए, मगर हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। देवा ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले प्रदर्शन के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी और उनके साथ मारपीट भी की गई थी। उन्होंने बताया कि अब गांव के युवा कलेक्टर से मिलकर शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं और अगर मांगें नहीं मानी गईं तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम की योजना तैयार है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे केवल आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहते हैं।