Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

CG News: रायगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा, टक्कर के बाद दो वाहन जलकर खाक

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक तीसरा वाहन भी चपेट में आ गया। दुर्घटना रायगढ़-खरसिया-बिलासपुर हाईवे पर कोतरा रोड थाना क्षेत्र में हुई। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में दोनों वाहनों ने आग पकड़ ली। बताया जा रहा है कि वाहनों में आयरन लोड था, जिससे आग तेजी से फैल गई और दोनों वाहन जलकर पूरी तरह राख हो गए। पास से गुजर रहा एक तीसरा वाहन भी आग की चपेट में आ गया, जिससे उसे भी गंभीर नुकसान हुआ है।

CG News: हादसे में दोनों वाहन चालकों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची, तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं। हालांकि, तीसरे वाहन को समय रहते जलने से बचा लिया गया। इस हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस द्वारा धीरे-धीरे नियंत्रित किया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories