रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने छत्तीसगढ़ पावर वितरण कंपनी द्वारा डिसेम्बर 2024 में दायर नए टैरिफ प्रस्ताव पर सुनवाई नहीं हो पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए 30 जून को पुनः जनसुनवाई रखने का निर्णय लिया है।
CG News : बैकलॉग का कारण आयोग में लंबित दोनों सदस्य पदों पर नियुक्ति की देरी थी, लेकिन पिछले सप्ताह राज्य शासन द्वारा विवेक गनौदवाले को विधि सदस्य और अजय सिंह को तकनीकी सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद मामले की सुनवाई का मार्ग प्रशस्त हो गया। प्रारंभ में 19 और 20 जून को आयोजित दो दिवसीय सुनवाई में कृषि एवं घरेलू श्रेणी के मात्र चार-पाँच प्रतिनिधि ही उपस्थित हुए थे। उपभोक्ताओं ने सुनवाई के लिए समय सीमा कम होने और फील्ड में लंबित ट्रांसफार्मर फेल्योर, लाइन खराबी व बिलिंग त्रुटियों की समस्याएं उठाईं।
30 जून को प्रातः 11:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक सभी श्रेणियों के उपभोक्ता अपनी आपत्तियाँ और सुझाव आयोग के समक्ष रख सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर होगा और इसके बाद कोई अतिरिक्त सुनवाई आयोजित नहीं की जाएगी।
वितरण कंपनी ने नियामक को प्रस्तुत किए प्रस्ताव में 4,500 करोड़ रुपये का घाटा बताया है, जिसे तपासने के लिए विधानसभा से भी 1,000 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति राशि स्वीकृत की जा चुकी है।