CG NEWS : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मध्यप्रदेश के करोड़ों रुपए के जीएसटी फर्जी बिल घोटाले में भोपाल EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कोयला कारोबारी शेख जफर को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी में लिप्त पाया गया। यह कार्रवाई भोपाल में दर्ज GST घोटाले के सिलसिले में की गई है।
CG NEWS : बता दें कि 25 जून को EOW ने इस मामले के मास्टरमाइंड जबलपुर निवासी विनोद कुमार सहाय को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि शेख जफर विनोद सहाय की फर्मों के साथ कोयला कारोबार में जुड़ा हुआ था।
CG NEWS : जफर ने पूछताछ में बताया कि वह विनोद सहाय की कई कंपनियों के लिए कोयले के नाम पर फर्जी बिल तैयार करता था। उसकी फर्में *अम्बर कोल डिपो* और अनम ट्रेडर्स रानीताल, जबलपुर पते पर रजिस्टर्ड हैं। इन फर्मों ने अभिजीत ट्रेडर्स, मां रेवा ट्रेडर्स, नमामि ट्रेडर्स सहित कई अन्य के साथ व्यापार दिखाया।
CG NEWS : इसके अतिरिक्त जफर की कंपनियों ने जेएमकेडी कोल (विनोद सहाय की फर्म) के नाम पर बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर और चांपा की कई बड़ी कंपनियों और वॉशरीज़ को फर्जी बिल थमाए। इस काम में कई स्थानीय सहयोगी जैसे राजा सरावगी, अशोक चतुर्वेदी, राजेश कोटवानी भी शामिल रहे। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है और आगे भी कई और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।