Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS : तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में इलेक्ट्रिक डंप ट्रक का उद्घाट, NTPC और VPR माइनिंग की संयुक्त पहल से हरित खनन की दिशा में एक नई शुरुआत

CG NEWS : गौरी शंकर गुप्ता : घरघोड़ा: तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। परियोजना क्षेत्र में पहले इलेक्ट्रिक डंप ट्रक का उद्घाटन किया गया, जिसे वीपीआर माइनिंग द्वारा संचालित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक पहल का नेतृत्व श्री अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने किया। इस अवसर पर एनटीपीसी और वीपीआर माइनिंग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

CG NEWS : यह इलेक्ट्रिक डंप ट्रक न केवल पर्यावरण अनुकूल खनन को बढ़ावा देगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी लाएगा। श्री सिंह ने इस पहल को ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को समर्थन देने वाला और हरित खनन की दिशा में मील का पत्थर बताया।

CG NEWS : प्रोपेल इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित यह ट्रक अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इसमें लिथियम बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है, जिसमें ठंडा रखने की प्रणाली है, जिससे यह कठिन खनन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 470 HEV मॉडल की कुल वहन क्षमता 45 टन है, और यह 350 kW की शक्ति और 30% ग्रेडेबिलिटी के साथ कार्य करता है।

CG NEWS : इसके अलावा, ट्रक में ABS, EBS, ESC, हिल स्टार्ट एड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। यह पहल स्थायी औद्योगिक विकास की दिशा में तलईपल्ली परियोजना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories