Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS: सीसीपीएल का जोश चरम पर: रायगढ़ लायन के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह, खिलाड़ी पसीना बहाने में जुटे

 

CG NEWS: घरघोड़ा: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) का बुखार पूरे प्रदेश में तेजी से चढ़ता जा रहा है। रायगढ़ लायन की टीम इस बार बेहद गंभीर तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है। घरघोड़ा स्टेडियम में खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन और अभ्यास मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जुट रहे हैं, जो अपने जिले की टीम का जोश बढ़ा रहे हैं।

CG NEWS: रायगढ़ लायन टीम में छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएल खिलाड़ी शुभम अग्रवाल के साथ ऋषभ तिवारी, आदित्य सिंह, आशीष पांडेय, कीबनूर छाबड़ा, इम्तियाज, प्रवीण कुमार, अनुराग साहू, आयुष ठाकुर, आलोक साहू, मयंक वर्मा, रोहित नेतनी और जीतेश वर्मा जैसे कई रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी शामिल हैं। रायगढ़ के सचिन चौहान भी टीम का हिस्सा हैं।

CG NEWS: टीम की कमान कोच राजा शेखर संभाल रहे हैं, जिनकी मदद सहायक कोच चंद्रेश, मैनेजर संतोष राणा, ट्रेनर पुहुप सिंह और फिजियो बदल जी व शिव पांडेय कर रहे हैं। पूरा स्टाफ खिलाड़ियों को फिट और तैयार करने में जी-जान से जुटा हुआ है।

CG NEWS: सीसीपीएल में इस साल छत्तीसगढ़ की छह टीमों—रायपुर राइनोज, बिलासपुर बुल्स, सरगुजा टाइगर्स, बस्तर बायसंस, राजनांदगांव पैंथर्स और रायगढ़ लायन—के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

CG NEWS: जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव रामचंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर पटनायक, अभिषेक गुप्ता, महेश दधीचि, मनोज बिसवाल, उमेश शर्मा, शिशु सिंह, अजय शर्मा, मनीष बोहिदर, राहुल सिदार सहित कई पदाधिकारी और क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों का अभ्यास मैच देखने स्टेडियम पहुंचे और टीम का हौसला बढ़ाया। सभी ने रायगढ़ लायन के मैच के दिन रायपुर जाकर टीम का समर्थन करने का भी निर्णय लिया है। इस बार सीसीपीएल में रायगढ़ लायन की तैयारी और संयोजन देखकर प्रशंसकों को खासी उम्मीदें हैं कि टीम खिताब की प्रबल दावेदार साबित होगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….

Aaj Ka Rashifal मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए...

Related Articles

Popular Categories