CG NEWS: रोशन सेन /माकड़ी। जनजातीय परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत माकड़ी विकासखंड के मंडी प्रांगण में 23 जून को शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में माकड़ी सहित आसपास के 15 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया।
CG NEWS: इस अवसर पर कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, ग्राम सरपंच रुक्मणी पोयम, जनपद अध्यक्ष जुगबती पोयाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 20 ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए।
CG NEWS: खाद्य विभाग द्वारा 16 हितग्राहियों को राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
CG NEWS: इस अभियान के तहत माकड़ी विकासखंड के अन्य गांवों जैसे मारागांव (16 जून), उलेरा (18 जून), बीजापुर (20 जून), राकेश बेड़ा (25 जून) और बालोण्ड (26 जून) में भी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
CG NEWS: जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और विभागीय अधिकारियों को शिविरों को सफल बनाने के निर्देश दिए।