CG NEWS : रायपुर: राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित सरकारी शराब दुकान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ग्राहक को खरीदी गई शराब की बोतल में कीड़ा तैरता नजर आया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CG NEWS : जानकारी के अनुसार, युवक ने छेरीखेड़ी स्थित दुकान से ‘गोवा ब्रांड’ की देशी शराब खरीदी थी। घर लौटने पर जब उसने बोतल को ध्यान से देखा, तो उसमें कीड़ा तैरता मिला। यह देख युवक हैरान रह गया और बोतल को वापस दुकान पर ले गया, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने बोतल बदलने से साफ इनकार कर दिया। उल्टा युवक के साथ बदसलूकी भी की गई।
CG NEWS : ग्राहक का आरोप है कि शराब की पैकिंग में लापरवाही या मिलावट के चलते बोतल में कीड़ा पहुंचा होगा। बताया जा रहा है कि दुकान में बीआईएस ठेका कंपनी के निजी कर्मचारी शराब बिक्री का कार्य संभाल रहे हैं।
CG NEWS : यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में राजधानी में मिलावटी और बिना होलोग्राम वाली शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया था। अब शराब की बोतल में कीड़ा मिलने की घटना से उपभोक्ताओं में भय और असमंजस की स्थिति बन गई है। इस घटना के बाद शराब दुकानों की गुणवत्ता जांच और सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है।