Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

CG Latest News : धार्मिक नगरी राजिम से जुड़ेगा ब्रॉडगेज नेटवर्क, जानें कब दौड़ेगी पहली ट्रेन

रायपुर। CG Latest News : छत्तीसगढ़ की जनता को जल्द ही एक और नई ट्रेन सेवा का तोहफा मिलने वाला है। अभनपुर-राजिम रेलखंड पर ब्रॉडगेज ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने हाल ही में आरएसडी यार्ड, अभनपुर स्टेशन और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की।

 CG Latest News : इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए, जिससे तय समय में सेवा शुरू हो सके। रेलवे को उम्मीद है कि राजिम जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक नगर तक ट्रेन सेवा पहुंचने से यात्री संख्या में इजाफा होगा और यह सेवा अधिक लाभकारी सिद्ध होगी।

गौरतलब है कि रायपुर से अभनपुर तक पहले से ही मेमू ट्रेन चलाई जा रही है, हालांकि वह घाटे में चल रही है। लेकिन अब राजिम तक सीधा ब्रॉडगेज ट्रैक तैयार कर लिया गया है और इसका ट्रायल भी सफल रहा है। वहीं, अभनपुर से धमतरी के बीच गेज परिवर्तन का कार्य तेजी से जारी है, जिसे दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

इन रेल परियोजनाओं के पूरा होने से धार्मिक नगरी राजिम समेत आसपास के क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा, जिससे व्यापार, कृषि, पर्यटन और तीर्थाटन को नया विस्तार मिलेगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories