गरियाबंद | CG Gariaband News : गरियाबंद ज़िले के सुरसाबांधा गांव में एक नाबालिग की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को इलाज का झांसा देकर तीन महीने तक एक घर में बंधक बनाकर रखा गया, जहां न तो उसे सही इलाज मिला और न ही घर लौटने दिया गया। इस दौरान उसके धर्मांतरण की कोशिशें भी की गईं।
CG Gariaband News : परिजनों के मुताबिक, लड़की की तबीयत खराब थी और कुछ लोगों ने उसे इलाज के बहाने अपने साथ ले गए। लेकिन इसके बाद से वो लगातार संपर्क से बाहर रही। जब तीन महीने बाद उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई तो परिजनों को सूचना दी गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
इस पूरे मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिजन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह मामला न सिर्फ धार्मिक स्वतंत्रता, बल्कि मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है।