Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

CG Crime :ड्रीम 11 के बहाने झारखंड ले जाकर युवक का अपहरण, इतने लाख की मांगी फिरौती

CG Crime :दुर्ग : दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को ड्रीम 11 में काम दिलाने का झांसा देकर झारखंड ले जाया गया और वहां उसका अपहरण कर लिया गया। यह पूरा घटनाक्रम वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड के एक युवक और भिलाई की एक युवती को गिरफ्तार किया है।

CG Crime :पीड़ित युवक रजत शाह को आरोपी सिमरन कौर और राहुल पासवान 11 मई को झारखंड यह कहकर ले गए थे कि उसे ड्रीम 11 से जुड़े किसी कार्य में शामिल किया जाएगा। लेकिन झारखंड पहुंचते ही रजत पर रेड्डी अन्ना ऐप से जुड़े ऑनलाइन सट्टा कारोबार में जबरन शामिल होने का दबाव डाला गया। यह ऐप कथित रूप से कुख्यात महादेव ऐप नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

CG Crime :जब रजत ने इस अवैध कार्य में शामिल होने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पीड़ित के परिजनों ने तत्काल वैशालीनगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष टीम झारखंड रवाना की गई।

CG Crime :मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर झारखंड पुलिस की मदद से सिमरन कौर और राहुल पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस को जांच के दौरान महादेव ऐप से जुड़े कई तकनीकी और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जो इस गिरोह के बड़े ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क से जुड़ाव की ओर इशारा करते हैं।

CG Crime :पुलिस ने रजत शाह को सकुशल बरामद कर लिया है और अब फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Rawatpura Scam Case : रावतपुरा घोटाले में फंसा नामचीन प्रोफेसर….पढ़े पूरी खबर

रायपुर। Rawatpura Scam Case : छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा...

Related Articles

Popular Categories