बिलासपुर। CG Breaking : देश के मौजूदा हालात का असर अब न्यायपालिका पर भी दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस साल की गर्मी की छुट्टियों को आंशिक रूप से रद्द करते हुए सिर्फ 2 जून से 28 जून तक ही समर वेकेशन रखने का निर्णय लिया है। आमतौर पर मई महीने से शुरू होने वाली यह छुट्टियां इस बार हालात को देखते हुए सीमित कर दी गई हैं।
हाईकोर्ट प्रशासन के मुताबिक, महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित होने से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। विशेषकर उन मामलों में जहां जनहित या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे लंबित हैं, उनके लिए अदालतें छुट्टियों के दौरान भी विशेष बेंच के जरिए कार्य करेंगी।
इस निर्णय को लेकर अधिवक्ताओं और वादकारियों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हालांकि, न्याय व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में इसे एक समयानुकूल और जिम्मेदार कदम माना जा रहा है।
इस तरह देश में बने संवेदनशील हालात का असर अब कोर्ट की छुट्टियों तक पहुंच चुका है — एक संकेत कि इस बार समर वेकेशन भी “सामान्य” नहीं रहने वाला।