CG Breaking News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बाजार के बीचों बीच पुलिस आरक्षक पर हुए हमले की घटना से सनसनी फैल गई। कुछ अज्ञात हमलावरों ने आरक्षक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
CG Breaking News : घटना बीजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदेड़ा के साप्ताहिक बाजार की है। बताया जा रहा है कि आरक्षक संतु पोटाम बाजार में किसी कार्य से गया हुआ था, तभी अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।
CG Breaking News : घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और घायल आरक्षक को जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।