रायगढ़, छत्तीसगढ़ : रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में स्थित जिंदल पावर लिमिटेड की डोंगामहुआ कोल माइंस में शुक्रवार को एक भयानक हादसा हो गया। कोयला खनन के दौरान हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। खनन प्रक्रिया के दौरान हुए अचानक विस्फोट से खदान में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि वहां खड़ा वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके अंदर बैठे तीन श्रमिक इसकी चपेट में आ गए।
हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिक का नाम आयुष बिश्नोई बताया गया है। वहीं घायल हुए चंद्रपाल राठिया और अरुण लाल निषाद को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद ओ. पी. फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने खदान क्षेत्र को सील कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट से पत्थरों की तीव्र मार से वाहन का पिछला हिस्सा उड़ गया, जिससे अंदर बैठे तीनों श्रमिक चपेट में आ गए।
इस हादसे ने खदान की सुरक्षा व्यवस्थाओं और प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जिंदल प्रबंधन से विस्फोट प्रक्रिया, सुरक्षा उपाय और मजदूरों की तैनाती को लेकर जानकारी मांगी है। जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और कहा है कि यदि सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों और कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।