बालोद। CG Balod News : सोशल मीडिया पर लोकप्रियता की होड़ अब युवाओं को अपनी जान जोखिम में डालने पर मजबूर कर रही है। ताजा मामला बालोद जिले के तांदुला बांध का है, जहां एक युवक ने बाइक स्टंट करते हुए खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक तांदुला बांध की सीढ़ियों के किनारे संकरी पट्टी पर 55 फीट ऊंचाई तक बाइक चलाते नजर आ रहा है, जहां ज़रा सी चूक उसे सीधे बांध में गिरा सकती थी।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र पूरी तरह प्रतिबंधित और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। फिर भी युवक न सिर्फ वहां पहुंचा बल्कि खतरनाक स्टंट करते हुए खुद को कैमरे में कैद भी किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक की गति थोड़ी भी असंतुलित होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय नागरिकों और विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल व्यक्तिगत जान जोखिम में डालती हैं, बल्कि बांध जैसी संरचनाओं की सुरक्षा व्यवस्था को भी चुनौती देती हैं। पुलिस अब वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर रही है और जल्द ही उस पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
प्रशासन ने भी अब तांदुला बांध जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने और अवांछित प्रवेश पर सख्ती करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।