Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

प्रदेश में पांच जगह CBI की बड़ी कार्रवाई, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

CBI Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर और महासमुंद जिलों में कुल पाँच ठिकानों पर छापेमारी की। रायपुर में तीन और महासमुंद में दो जगहों पर की गई इस दबिश में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। यह छापेमारी उन व्यक्तियों के ठिकानों पर की गई, जिनकी भूमिका इस घोटाले में सॉल्वर या मध्यस्थ के तौर पर सामने आई है।

CBI Raid in Chhattisgarh: CBI ने यह केस छत्तीसगढ़ सरकार के अनुरोध पर दर्ज किया था। इससे पहले यह मामला राज्य की स्थानीय पुलिस द्वारा जांच के दायरे में था, जिसमें 2020 से 2022 के बीच आयोजित हुई CGPSC परीक्षाओं में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य उच्च पदों पर योग्यता की जगह सिफारिश और पैसों के दम पर चयन का गंभीर आरोप सामने आया था।

CBI Raid in Chhattisgarh: अब तक इस मामले में CBI कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां कर चुकी है। 18 नवंबर 2024 को आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी और रायपुर स्थित एक निजी इस्पात कंपनी के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 10 जनवरी 2025 को नितेश सोनवानी (तामन सिंह का भतीजा, चयनित डिप्टी कलेक्टर) और ललित गणवीर (पूर्व उप परीक्षा नियंत्रक) को भी हिरासत में लिया गया।

CBI Raid in Chhattisgarh: 12 जनवरी 2025 को इस घोटाले में शामिल अन्य चयनित उम्मीदवारों — शशांक गोयल, भूमिका कटियार (दोनों चयनित डिप्टी कलेक्टर) और साहिल सोनवानी (चयनित डिप्टी एसपी) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 16 जनवरी को रायपुर की विशेष CBI अदालत में सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई, जिनमें तामन सिंह सोनवानी, श्रवण गोयल, शशांक गोयल, भूमिका कटियार, नितेश सोनवानी, साहिल सोनवानी और ललित गणवीर के नाम शामिल हैं।

CBI Raid in Chhattisgarh: CBI अब इस मामले में अन्य चयनित उम्मीदवारों, आयोग के अधिकारियों और साजिश में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है। इस घोटाले ने छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Ujjain Mahakal Temple : महाकाल का दिव्य श्रृंगार और आरती….

उज्जैन, मध्य प्रदेश: Ujjain Mahakal Temple : धर्मनगरी उज्जैन...

हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : नया रायपुर की ओर निवेशकों की नई दिशा…

रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : राजधानी में...

Related Articles

Popular Categories