Cannes Film Festival 2025 : विश्व सिनेमा और ग्लैमर की चकाचौंध में इस बार एक अलग ही चमक देखने को मिली, जब छत्तीसगढ़ की जुही व्यास ने फ्रांस के प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
जुही ने अपने ड्रेस और स्टाइल को महज़ फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक संवेदनशील अभियान का हिस्सा बनाया। उन्होंने ऐसे पहनावे के साथ रेड कार्पेट पर कदम रखा, जो जलवायु संकट, ग्लोबल वॉर्मिंग और धरती के बिगड़ते संतुलन की ओर ध्यान खींचता है।
छत्तीसगढ़ से आई जुही की यह प्रस्तुति केवल एक ग्लैमर मोमेंट नहीं थी, बल्कि यह एक सशक्त मंच पर धरती की पुकार को दर्शाने वाला कदम था। सोशल मीडिया पर जुही की सराहना हो रही है और लोग इसे ‘फैशन विथ कॉज’ की मिसाल बता रहे हैं।
इस ऐतिहासिक क्षण के साथ ही जुही व्यास ने यह साबित कर दिया कि ग्लैमर की दुनिया में भी जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना की जगह है।