Burhanpur News :बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के ग्राम केरपानी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक कुएं में गिरे जंगली सूअर को देखने पहुंचे एक ग्रामीण की उसी कुएं में गिरने से मौत हो गई।
Burhanpur News :हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे जंगली सूअर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Burhanpur News :हालांकि, जिस ग्रामीण की कुएं में गिरने से मौत हुई, उसकी तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है, जो ग्रामीण के शव की खोज में जुटी है। यह घटना लोगों के लिए चेतावनी है कि ऐसे जोखिम भरे हालात में सावधानी न बरतना जानलेवा साबित हो सकता है।