Burhanpur News : बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के ग्राम हैदरपुर में धर्म परिवर्तन की कोशिश ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग गांव के भोले-भाले आदिवासियों को रुपये और अन्य लालच देकर उनका धर्म बदलवाने की कोशिश कर रहे थे। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गांव में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करने के प्रयास की खबरें सामने आ चुकी हैं।
Burhanpur News :देर रात जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली, वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए,कार्यकर्ताओं ने मौके पर मौजूद लोगों से सख्ती से पूछताछ की,पूछताछ के दौरान धर्म परिवर्तन कराने आए लोगों ने स्वयं यह बात कबूल कर ली कि वे आदिवासियों का धर्म बदलवाने की कोशिश कर रहे थे,यह सुनकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपियों की जमकर पिटाई भी कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
Burhanpur News :नेपानगर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि धर्म परिवर्तन की ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई आदिवासियों की आस्था से खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके,नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।