Burhanpur News : बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले में अपर कलेक्टर एवं अधिकारियों ने सारोला रॉड पर ठाकुर शिवकुमार सिंह कॉलेज और सेंट जेवियर सहित स्कूल बसों की जांच की जिसमें कई आनियमितता पाई गई जिसे लेकर सूचना पत्र जारी करने की बात भी कही है।
Burhanpur News : वही जब इस संबंध में अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि बसो के कागज इनकंप्लीट थे किंतु आरटीओ से चर्चा के बाद कहां की कागज घर पर है यहां पुराने कागज मौजूद थे तो वहीं कई ड्राइवर की वर्दी नहीं थी तो कहीं में फर्स्ट एड बॉक्स या जीपीएस नहीं लगे थे उन्हें भी नोटिस जारी कर जुर्माना तय करेंगे तो वही शाहपुर में 20 सीटर गाड़ियों में 45 बच्चों के ऊपर ढोने वाली बस को शीघ्र ही जप्त किया जाएगा।