Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Burhanpur News : स्कूल की जमीन पर कब्जा, SDM ने किया निरीक्षण….

बुरहानपुर। Burhanpur News : जिले की ग्राम पंचायत बसाड़ में वर्षों से संचालित शासकीय प्राथमिक शाला की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। वर्ष 2018 में स्कूल भवन तोड़े जाने के बाद नए स्थान पर शाला का निर्माण कराया गया था, लेकिन पुरानी जमीन पर स्थानीय निवासी निलेश महाजन ने कब्जा कर लिया, जिसकी शकुंतला बाई द्वारा विक्रय पत्र के जरिए रजिस्ट्री कराई गई। जबकि यह भूमि अब भी शासकीय खसरे में दर्ज है।

Burhanpur News : इस धोखाधड़ी की शिकायत कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच चुकी है। खबर के प्रमुखता से सामने आने के बाद SDM पल्लवी पौराणिक ने स्वयं ग्राम बसाड़ पहुंचकर विवादित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी दस्तावेज तलब कर लिए गए हैं और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकरण को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत कार्यालय पहुंचा और ADM वीर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मांग है कि शासकीय स्कूल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि शिक्षा और सार्वजनिक उपयोग के लिए थी, जिसे व्यक्तिगत लाभ के लिए कब्जाया गया है। अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या रसूखदार के कब्जे से शाला भूमि को मुक्त कराया जाएगा या फिर मामला यूं ही दबा रह जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Related Articles

Popular Categories