Burhanpur News : बुरहानपुर। जिले के नेपानगर तहसील में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण कई स्कूल, स्कूल परिसर और आंगनबाड़ियों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
Burhanpur News :बारिश इतनी तेज हुई कि स्कूल परिसर और आंगनबाड़ी के मैदान टापू जैसे नजर आने लगे। इन जगहों पर **धरती आभा योजना** के तहत शिविर लगाए जा रहे थे, जो अब पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।
Burhanpur News :स्कूल और आंगनबाड़ी परिसरों में खड़ी मोटरसाइकिलें और अन्य वाहन भी पानी में डूब गए। क्षेत्रवासियों के लिए यह बारिश अब आफत बन गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द जल निकासी और राहत के उपायों की मांग की है, ताकि बच्चों की पढ़ाई और योजनाओं के संचालन पर असर न पड़े।