Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Burhanpur News : स्कूल में फैला करंट, दहशत में बच्चे, आधे से ज्यादा नहीं पहुंचे अगले दिन

बुरहानपुर | Burhanpur News : बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र के भगवानिया गांव की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है जिसने बच्चों की जान जोखिम में डाल दी। स्कूल में बिजली का तार टूटने से पूरे परिसर में करंट फैल गया। करंट से भयभीत बच्चे चीखते-भागते नजर आए, जिससे स्कूल में दहशत का माहौल बन गया। अगले दिन बच्चों की संख्या आधे से भी कम रह गई।

Burhanpur News : जानकारी के अनुसार स्कूल में पहली से आठवीं तक के बच्चे एक ही कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। यहां तीन शिक्षकों के पद हैं लेकिन दो ही मौजूद रहती हैं और वो भी अक्सर कक्षा छोड़ दूसरे कमरे में आराम करती हैं। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तब शिक्षिकाएं बच्चों के साथ नजर आईं। टूटा हुआ तार एक पेड़ से बांध दिया गया है, जो और भी खतरनाक स्थिति है।

जब इस संबंध में DPC रविंद्र महाजन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करेंगे और लाइनमैन से वायर कटिंग कराई जानी चाहिए थी। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने कहा कि शिक्षिकाएं जिम्मेदार हैं और जल्द सुधार की कार्रवाई की जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Jabalpur High Court : अभिनेता सैफ अली खान को तगड़ा झटका…..

जबलपुर। Jabalpur High Court : भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान...

Related Articles

Popular Categories